Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशहिंदी फिल्मों की दीवानी हैं नई मिस वर्ल्ड सुचाता; जानिए उनके बारे...

हिंदी फिल्मों की दीवानी हैं नई मिस वर्ल्ड सुचाता; जानिए उनके बारे में और भी 

नई विश्व सुंदरी सुचाता चुआंगश्री ने भले ही भारत आकर भारत की उम्मीदों को झटका दिया, लेकिन खुद वो भारतीय सिनेमा की इतनी दीवानी हैं कि इनमें काम करना भी चाहती हैं. 

बात हो रही है, थाइलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगश्री  की, जिन्होंने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब हासिल कर लिया है। भारतीयों के लिए इसमें मायूसी की बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता शीर्ष आठ में नहीं पहुंच पाईं।
108 देशों की प्रतिभागियों के बीच ये मुकाबला शनिवार को हैदराबाद के हाइटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ। इसमें थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने एथियोपिया की हासेट डेरेज, पोलैंड की माजा क्लाज्दा और मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम को पीछे छोड़कर विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया। मिस वर्ल्ड 2024 रहीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज ओपल सुचाता को पहनाया।
सुचाता को 8.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली। उनकी जीत ने थाईलैंड में जश्न का माहौल बना दिया है क्योंकि उन्होंने अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई है।
सुचाता ने कैंसर से अपनी व्यक्तिगत लड़ाई से प्रेरित होकर ‘ओपल फॉर हर’ अभियान के नारे के तहत प्रतियोगिता में भाग लिया। वह 16 साल की उम्र से कैंसर से पीड़ित हैं और सक्रिय रूप से स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ा रही हैं और पीड़ितों का समर्थन करने के लिए संगठनों के साथ सहयोग कर रही हैं।
मिस वर्ल्ड खिताब हासिल करने के बाद ओपल सुचाता ने भावुक होकर कहा,ये मेरी निजी जीत नहीं बल्कि उन युवा लड़कियों की भी जीत है, जो दिखना, सुनना और बदलाव करना चाहती हैं। इस लीगेसी को रिप्रजेंट करने और मिस वर्ल्ड के इस समय में असल बदलाव लाने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं।
हैदराबाद में हुए फिनाले में जैकलीन फर्नांडिस और ईशान खट्टर ने परफॉर्मेंस दी। जबकि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और विजय देवरकोंडा समेत कई सेलेब्स इस फिनाले का हिस्सा बने।
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद ओपल सुचाता ने मीडिया से बात की और अपनी प्लानिंग शेयर की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश जताई। सुचाता ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद है और अगर उन्हें ऑफर मिलता है तो हिंदी फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।
20 सितंबर, 2003 को थाइलैंड के फुकेत में जन्मीं ओपल सुचाता ने काज़ोनकित्सुका स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और वर्तमान में राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। सुचाता ने 2021 में अपनी प्रतियोगिता की यात्रा शुरू की और इससे पहले उन्हें मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024 का ताज पहनाया गया।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। हैदराबाद)