
सत्य में लीन श्री सत्य साईं बाबा के जीवन दर्शन को अमर बनाने के लिए एक बड़ी पहल हो रही है. बाबा के असंख्य अनुयायियों को यह जानकर खुशी होगी कि भारत सरकार आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा की ‘‘जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सौ रुपये का स्मारक सिक्का’’ जारी करेगी।
केंद्र ने इस संबंध में 22 अप्रैल को एक राजपत्र अधिसूचना जारी की।
श्री सत्य साईं बाबा का जन्म 23 नवंबर, 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में हुआ था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने 14 वर्ष की आयु में ही अपने आध्यात्मिक मिशन की शुरुआत कर दी थी। साईं बाबा ने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया और सत्य, सही आचरण, शांति, प्रेम तथा अहिंसा के मानवीय मूल्यों का प्रचार किया।’’
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 की धारा 24 की उपधारा (2) के खंड (डी) और (ई) द्वारा प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ‘संक्षिप्त शीर्षक और आरंभ’ नाम से निम्नलिखित नियम बनाती है। इन नियमों को सिक्का निर्माण (श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करना) नियम, 2025 कहा जा सकता है…।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘सौ रुपये मूल्यवर्ग का सिक्का केवल श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी के अवसर पर केंद्र सरकार के अधिकार के तहत टकसाल (सिक्का) में ही जारी किया जाएगा।’’ अधिसूचना में सिक्के के आकार और संरचना का भी उल्लेख किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह चिह्न अंकित होगा जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा तथा बायीं ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि सिक्के के पीछे की ओर ‘‘मध्य में ‘श्री सत्य साईं बाबा’ की छवि होगी। छवि के बाईं ओर अंतरराष्ट्रीय अंक प्रणाली के अनुसार वर्ष ‘1926’ अंकित होगा तथा दाईं ओर वर्ष ‘2026’ अंकित होगा।’’
सिक्के की ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘‘भगवान श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी’’ तथा निचली परिधि में अंग्रेजी में ‘बर्थ सेंटेनरी ऑफ भगवान श्री सत्य साईं बाबा’ अंकित होगी।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)