Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशसावधान: फिर बढ़ता जा रहा है कोरोना, देश में चौबीस घंटे में...

सावधान: फिर बढ़ता जा रहा है कोरोना, देश में चौबीस घंटे में सात और लोगों की ली जान 

यह एक बार फिर डरने और बेहद सजग रहने का समय है. क्योंकि देशभर में कोराना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है और कुल सक्रिय मामलों की संख्या गुरुवार सुबह बढ़कर 4866 तक पहुंच गयी। पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 51 पहुंच गयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरूवार, पांच जून की सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4866 पहुंच गयी। 

अभी तक 3955 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक जनवरी से अब तक 51 लोगों की मौत हुयी है। 

पिछले 24 घंटों में कोराना संक्रमण के कुल 1245 मामले सामने आये हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 

इसी अवधि में काेरोना संक्रमण के 564 नये सक्रिय मामले सामने आये हैं और 674 मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है लेकिन इस अवधि के दौरान सात और मरीजों की जान चली गयी।

 जिन सात मरीजों की मौत हुई है उनमें राष्ट्रीय राजधानी और कर्नाटक के दो-दो तथा महाराष्ट्र में तीन मरीज शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की समीक्षा करते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी तथा राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

दिशानिर्देशों के अनुसार सभी भर्ती मामलों और पांच प्रतिशत आईएलआई मामलों के लिए परीक्षण की सिफारिश की गयी है। आईसीएमआर वीआरडीएल से संदिग्ध नमूने पूरे अनुवांशिक अनुक्रमण के लिए भेजे जाते हैं। 

सूत्रों के अनुसार लोगों को हाथ साफ रखने, खांसते समय मुंह ढकने और अस्वस्थ होने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा तीव्र श्वसन बीमारी वाले व्यक्तियों को स्वयं निगरानी करनी चाहिए और लक्षण बिगड़ने पर चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। 

मंत्रालय ने कहा कि गलत सूचना और अफवाहों से बचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और विज्ञप्ति जैसे विश्वसनीय स्रोतों का पालन किया जाना चाहिए।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)