Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशसारे देश का चैन लूटने वाला चेन लुटेरा पकड़ाया, महिला सांसद को...

सारे देश का चैन लूटने वाला चेन लुटेरा पकड़ाया, महिला सांसद को बनाया  था निशाना 

दिल्ली पुलिस ने आखिर उस लुटेरे को धर दबोचा है, जिसने सरेराह एक महिला सांसद की चेन लूटकर सारे देश को सांसत में ला दिया था. 

 पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडु की सांसद आर. सुधा की चेन छीनने की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद सुधा सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सांसद की चेन छीनने का मामला सुलझ गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चेन बरामद कर ली गई है। शेष जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी’

बता दें कि इस वारदात के बाद वारदात के बाद सांसद ने  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खत भी लिखा। इसमें सांसद ने बताया कि चेन खींचे जाने के चलते उनके कपड़े फट गए और उनकी गर्दन में चोट भी आई है। 

उन्होंने लिखा, ‘मैं मर भी सकती थी। यह घटना ऐसे स्थान पर हुई है, जहां की मुख्यमंत्री भी खुद महिला हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं अभी भी सदमे में हूं। इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मैं आम महिलाओं के बारे में सोच रही हूं, वे कहां जाएंगी? एक महिला मुख्यमंत्री इस राज्य का जिम्मा संभाल रही है, लेकिन सुरक्षा कहां है?’ 

सुधा ने दावा किया था कि आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ दिए। आसपास खड़े लोग उनकी चीख सुनने के बाद भी मदद के लिए नहीं आए। उन्होंने यह दावा भी किया कि पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करने की बजाय केवल उनका फोन नंबर लिया और फिर उनसे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाने को कह दिया गया। 

सुधा रामकृष्णन ने कहा था, ‘मैं इस मुद्दे को सदन में उठाने वाली हूं, क्योंकि यह सिर्फ मेरे अकेले का मामला नहीं है, बल्कि देश की हर महिला को सुरक्षा का मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा था कि सरकार के देश की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. अब सवाल तो वाजिब है कि अगर देश की राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?’   

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)