
दरभंगा। शादी की शहनाइयों के बीच एक नवविवाहिता ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसा कदम उठाया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। दरअसल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत एमआरएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर एक दुल्हन शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची। खास बात यह रही कि उसके साथ उसका नया-नवेला दूल्हा भी मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक यह मामला 19 अप्रैल का है। नवविवाहिता अपनी शादी की सभी रस्में निभाकर सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची, जहां उसने ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दी। वह म्यूजिक आॅनर्स की छात्रा है। दुल्हन के शादी के परिधान में परीक्षा देने आने की घटना ने परीक्षा केंद्र पर मौजूद अन्य छात्रों को चौंका दिया। सभी की निगाहें उस जोड़े पर टिक गईं। इस दौरान किसी ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। लोग दुल्हन के जज्बे और शिक्षा के प्रति उसकी गंभीरता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
दुल्हन ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल को हुई थी। वह चाहती थी कि शादी के कारण उसकी पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए वह शादी की रस्मों के ठीक बाद बिना थके परीक्षा देने आ गई। दुल्हन ने कहा कि हम एक साल बर्बाद नहीं करना चाहते। हमारे ससुराल और मायके वालों ने पढ़ाई को लेकर हमेशा समर्थन दिया है। वहीं, पति ने भी अपने समर्थन का इजहार करते हुए कहा कि पत्नी जो भी करना चाहती है, उसमें हम पूरा सहयोग देंगे। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि अगर किसी व्यक्ति में अपने लक्ष्य को लेकर सच्चा जुनून हो, तो परिस्थितियां उसके रास्ते की रुकावट नहीं बन सकतीं।