
बर्मिंघम। अमेरिका के अलबामा में एक महिला ने मरने के बाद भी वह कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
28 साल की आर्किया बैरी ने एक तरह से कब्र के भीतर से ही अपने हत्यारे की पहचान करा दी. इस तरह से सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का आश्चर्यजनक तरीके से खुलासा हो गया है.
बैरी की साल 2024 में कार में लाश मिली थी. साथ में उनके पांच साल के बेटे लैन्डिन ब्रूक और बैरी के बॉयफ्रेंड एरिक के शव भी संदिग्ध हालत में पाए गए थे.
शुरूआत में लगा कि यह मामला कार हादसे का है, लेकिन जल्दी ही एक ऐसी लीड मिली कि पुलिस भी दंग रह गयी.
दरअसल पुलिस को बैरी के एक दोस्त ने बताया कि बैरी ने उसे मोबाइल फ़ोन पर टेक्स्ट मैसेज भेजा था, जिसमें केवल ‘जैको’ लिखा हुआ था. पुलिस ने पाया कि बैरी की मौत और उस संदेश का समय लगभग एक ही है. इसके बाद पुलिस की जांच नई दिशा में घूम गयी.
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति बैरी की कार के पास दिखा। फिर वारदात वाली जगह से कुछ दूर ही एक लावारिस कार जली हुई हालत में मिली।
पुलिस ने कड़ियाँ जोड़ीं और उसका शक 25 साल के जकोरियन पर गया, जिसे लोग जैको कहकर बुलाते हैं. जैको वारदात के बाद से लापता था. पुलिस ने लंबा सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे धर दबोचा।
अदालत में पुलिस के वकील ने कहा कि बैरी ने सही में कब्र के भीतर से वह संदेश भेजा, जिससे इस मामले का खुलासा हो गया है. जज ने कहा है कि जैको के खिलाफ ट्रिपल मर्डर के आरोप के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
वकील ने बताया कि जैको ने वारदात के बाद सबूत मिटाने की नीयत से अपनी कार जला दी थी. उसके खिलाफ तब और भी सबूत मिल गए, जब उसके फ़ोन से एक दोस्त का संदेश मिला। इसमें दोस्त ने जैको को ‘बचकर और छिपकर रहने’ की हिदायत दी थी.
फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सकता है कि जैको का मृतकों से क्या नाता था और उसने इस वारदात को किस मकसद से अंजाम दिया।