दक्षिणी राज्य तमिलनाडु से रूह कंपा देने वाली खबर आई है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई.
यह वारदात तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के चिन्ना कुलीपट्टी गांव में हुई.
यहां बुधवार को दो बुजुर्ग महिलाओं ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी दो नाबालिग पोतियों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।
मृतकाओं की पहचान 65 साल की चेलनाइ, उसकी बेटी कालीस्वरी (45) और दो बच्चियों, सात साल की लितिक्षा और पांच वर्षीय दीपतिशा के रूप में हुई है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चेलनाइ और कालीस्वरी ने पहले बच्चियों को फांसी पर लटका कर उनकी जान ली.
इसके बाद उन दोनों ने भी फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
बताया गया है कि बच्चियों की 28 वर्षीय मां पवित्रा कुछ दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. इसके बाद से परिवार में तनाव का माहौल था.
पवित्रा की शादी कुछ साल पहले प्रभाकरन के साथ हुई थी. फिर पति से विवाद के चलते वो लंबे समय से लितिक्षा और दीपतिशा के साथ अपनी मां के घर रहने लगी थी. इसी बीच पवित्रा के किसी और आदमी के साथ संबंध हो गए और वो बेटियों को उनकी नानी के पास छोड़कर उस आदमी के साथ भाग गई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मदुरै)


