Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेश यूपी में फिर विकास दुबे वाला बिकरू हत्याकांड; बदमाश पकड़ने गई पुलिस...

 यूपी में फिर विकास दुबे वाला बिकरू हत्याकांड; बदमाश पकड़ने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग में कांस्टेबल की मौत 

उत्तरप्रदेश के कानपुर में साल 2020 के बिकरू हत्याकांड की ही तरह अब ग़ाज़ियाबाद में भी बड़ी वारदात हो गई है. यहां एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर उसके गुर्गों ने हमला बोल दिया। इसमें एक कांस्टेबल की मृत्यु हो गई और कई पुलिस वाले घायल हुए हैं. ‘

बिकरू में माफिया सरगना विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश के दौरान आठ पुलिस वालों की जान ले ली गई थी. बाद में विकास पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. 

ताजा वारदात रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके की है जब नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस दल छापेमारी करने गया।  

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस दल ने कादिर को पकड़ लिया तभी अपराधी और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की और पथराव भी किया। 

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल सौरभ (32) के सिर में गोली लग गई और उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।  उन्होंने बताया कि सौरभ को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है।  

प्रवक्ता ने बताया कि कादिर को गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। 

शामली जिले के निवासी सौरभ नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे। कांस्टेबल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके निधन से पुलिस विभाग को भारी क्षति हुई है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नोएडा)