Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेश'महारानी' की अभिनेत्री हुमा कुरैशी के रिश्तेदार की दिल्ली में क्रूर तरीके...

‘महारानी’ की अभिनेत्री हुमा कुरैशी के रिश्तेदार की दिल्ली में क्रूर तरीके से ली गई जान 

झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिफ पर नुकीले हथियार से हमला किया गया. उसके सीने में गहरा घाव हो गया 

सीरीज ‘महारानी’ सहित कई फिल्मों में अपने प्रभावी अभिनय से स्थापित अभिनेत्री हुमा कुरैशी के परिवार के लिए बुरी खबर है. हुमा के एक रिश्तेदार की दिल्ली में  हत्या कर दी गयी. 

यह वारदात  दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते हुई. मृतक की पहचान भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी के रूप में की गई है. उन्हें सीने पर नुकीली चीज के वार से मारा गया. 

पुलिस के मुताबिक वारदात गुरुवार (7 अगस्त, 2025)  रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब आसिफ की अपने घर के सामने एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर एक व्यक्ति से बहस हुई। 

उसने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिफ पर किसी नुकीले हथियार से कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गहरा घाव हो गया।  

पुलिस ने बताया कि पीड़ित घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया और उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है तथा दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वे चर्च लेन पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जो पीड़ित के घर से थोड़ी दूरी पर है। 

घटना के बाद दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।  

अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनाक्रम और हमले में प्रत्येक आरोपी की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’  

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)