Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशमनसा देवी के बाद अब यूपी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, कम...

मनसा देवी के बाद अब यूपी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, कम से कम दो की मौत 

उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के एक दिन बाद ही उत्तरप्रदेश के अवसानेश्वर मंदिर में भी भगदड़ मच गयी. 

यह मंदिर बाराबंकी में स्थित है. भगदड में फ़िलहाल दो लोगों की जान जाने की सूचना है. बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के चलते मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है. 

मनसा देवी मंदिर में रविवार की भगदड़ में आठ दर्शनार्थियों की मौत हो गई थी. 

बाराबंकी का यह मंदिर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित है. यहां सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सावन के सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां टीन शेड में करंट आ गया और लोग घबरा गए।

उसने बताया कि इसी से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।

उसने बताया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य 30 वर्षीय श्रद्धालु की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के दौरान मौत हो गई।  

अधिकारियों ने बताया कि सीएचसी में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच को हालत गंभीर होने के कारण उच्च स्तरीय केंद्र रेफर कर दिया गया। 

 उन्होंने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों को भर्ती कराया गया जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। 

 हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। बाराबंकी)