Monday, May 12, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशभारतीय सेना की वीरता का बखान करने वाली वीरांगना व्योमिका सिंह के बारे...

भारतीय सेना की वीरता का बखान करने वाली वीरांगना व्योमिका सिंह के बारे में ये जानते हैं आप ?

ऑपरेशन सिंदूर की सारी दुनिया में हो रही चर्चा के बीच एक और नाम ने सभी का का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. बात हो रही है विंग कमांडर व्योमिका सिंह की. जिन्होंने बुधवार (7 मई, 2025) को देश के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मीडिया से भारतीय सेना के इस पराक्रम की जानकारी साझा की. तो आइए व्योमिका सिंह के बारे में और भी बाते जानते हैं. 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह एक कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने कई तरह के विमान उड़ाए हैं और जटिल परिस्थितियों में नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियानों में भाग लिया है.

उन्होंने एक बार एक चैनल के कार्यक्रम में बताया था कि किस तरह उनका नाम व्योमिका उनके पायलट बनने की यात्रा में मददगार रहा.

प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव मिसरी के साथ दो महिला अधिकारी – विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया मंच पर बैठी थीं जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार की ओर से शुरुआती बयान दिया। 

 दोनों महिला अधिकारियों ने भारतीय सेना द्वारा निशाना बनाए गए स्थलों के बारे में जानकारी मीडिया से साझा की।  

व्योमिका के पति भी भारतीय वायु सेना में पायलट हैं। उन्होंने 2023 में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित पैनल चर्चा के दौरान साझा किया था कि कैसे उनका नाम-व्योमिका, पायलट बनने की उनकी नियति में सहयोगी रहा। 

व्योमिका ने बताया, ‘‘मैं कक्षा-6 में थी तभी एक ‘यूरेका’ क्षण आया। मुझे लगा कि मैं पायलट बनना चाहती हूं और आसमान में उड़ान भरना चाहती हूं। हम नामों के अर्थ को लेकर कक्षा में चर्चा कर रहे थे। तभी कोई चिल्लाया कि ‘तुम व्योमिका हो, जिसका अर्थ है व्योम (आकाश) तुम्हारा है’। उसी दिन से मैं पायलट बनना चाहती थी। 

यह 1990 के दशक की शुरुआत की बात है।’’  ‘नारी शक्ति’ के विषय पर हुई उस चर्चा में व्योमिका ने वायु सेना में शामिल होने और पायलट बनने की अपनी यात्रा के बारे में भी बताया।  पायलट बनने का सपना देखने से लेकर 2,500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे करने तक, व्योमिका ने देश के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में कई हेलीकॉप्टरों का परिचालन किया है। इनमें जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों से लेकर पूर्वोत्तर के दूरदराज के इलाके शामिल हैं।  

साल 2020 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में एक बचाव अभियान का नेतृत्व किया और नागरिकों को बचाने के लिए अत्यंत कठिन परिस्थितियों में उड़ान भरी।  वायु सेना अधिकारी ने निजी चैनल को बताया था, ‘‘यह (वायु सेना में) एक शानदार अनुभव रहा है और मुझे यह बहुत पसंद है।’’

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)