लोकसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी के बचाव में उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. वाड्रा ने सवाल उठाया है कि उनके भाई के सच्चे भारतीय होने के बारे में सुप्रीम कोर्ट कुछ तय नहीं कर सकता
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (चार अगस्त, 2025) को राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई थी. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरोप लगाया था कि चीन के सैनिक भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं. उन्होंने चीन द्वारा भारत की भूमि पर कब्ज़ा करने का दावा भी किया था.
इस पर कोर्ट ने राहुल पर तल्ख़ टिप्पणी की. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसे बयान सोशल मीडिया पर क्यों दिए? बार एंड बेंच के अनुसार, कोर्ट ने सवाल किया कि इस तरह के मुद्दों को संसद में क्यों नहीं उठाया गया। कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या उनके बयान किसी विश्वसनीय जानकारी पर आधारित थे।
जस्टिस ने राहुल से कहा, “सोशल मीडिया पर बयान क्यों? संसद में क्यों नहीं? आपको कैसे पता कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने हड़प ली? क्या आपके पास कोई पक्की जानकारी है? एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। जब सीमा पर तनाव हो, तो क्या आप इस तरह की बात कह सकते हैं? आप सिर्फ बोलने की आजादी के नाम पर कुछ भी नहीं कह सकते।”
इसके जवाब में प्रियंका वाड्रा ने संसद परिसर में मंगलवार को कहा कि न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें।
प्रियंका वाड्रा ने राहुल गाँधी के लिए कहा, ‘;मेरा भाई सेना का बहुत सम्मान करता है, वो कभी भी सेना के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहेगा. उनको लेकर एक गलत व्याख्या की गई है.’
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)


