Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशबेटी ने दूसरी जाति में की शादी तो पिता ने मार डाला...

बेटी ने दूसरी जाति में की शादी तो पिता ने मार डाला अपने ही दामाद को 

बिहार में बड़ी वारदात हुई है. यहां बेटी की इंटरकास्ट शादी से नाराज एक पिता ने अपने ही दामाद की जान ले ली 

मामला दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) का है. यहां एक ससुर ने ‘झूठी शान की खातिर’ अपने 25 वर्षीय दामाद की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी

पुलिस ने बताया कि डीएमसीएच के द्वितीय वर्ष के नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार (25) की मंगलवार शाम को उसके ससुर प्रेमशंकर झा ने नजदीक से गोली मारकर उसकी जान ले ली 

राहुल के सहपाठियों ने जल्द ही झा को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। झा की हालत गंभीर होने पर उसे पटना के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. 

पुलिस ने बताया कि सुपौल निवासी राहुल ने अप्रैल में झा की बेटी से शादी की थी। वह भी डीएमसीएच में है। झा इस अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ था और ऐसा संदेह है कि इसी कारण उसने राहुल की हत्या की। 

पुलिस के अनुसार  राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।  

उसने बताया कि इस घटना के मद्देनजर नर्सिंग के छात्रों ने विरोध जताते हुए अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के मुख्य द्वार को अवरुद्ध कर दिया, जिससे चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं।  पुलिस ने कहा कि उसने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ‘हल्का बल’ प्रयोग किया। 

एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। पटना)