Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशप्रसाद की कतार में खड़े लोगों पर कुदरत का कहर, दीवार गिरने...

प्रसाद की कतार में खड़े लोगों पर कुदरत का कहर, दीवार गिरने से आठ की गई जान 

दक्षिण भारत से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के प्रसिद्ध सिंहचलम मंदिर के पास बुधवार तड़के दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा तेज बारिश और आंधी के चलते हुआ है. 

घटना कथित तौर पर तड़के करीब तीन बजे घटित हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश और तेज हवा के कारण दीवार गिर गयी। 

हादसे के समय काफी संख्या में श्रद्धालु वार्षिक ‘चंदनोत्सवम’ उत्सव के अवसर पर श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के ‘निजरूपा दर्शन’ के लिए 300 रुपये की टिकट खरीदने के लिए लाइन में इंतजार कर रहे थे। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर एम.एन. हरेंधीरा प्रसाद, विशाखापत्तनम के सांसद एम. श्रीभारत और पुलिस आयुक्त शंकरब्रत बागची घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस, अग्निशमन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान चला रही हैं।

समाचार लिखने तक मलबा हटाया जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी अनिता राहत कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।

मोदी ने जताया शोक 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 02-02 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000-50,000 रुपये दिए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पर घटना पर दुख जताते हुए कहा, “घटना कथित तौर पर भारी बारिश के कारण हुई। जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त से बात की है और घायलों के लिए सर्वोत्तम उपचार के लिए कहा है और स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं।”

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। विशाखापत्तनम)