
सीनियर कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी के दामाद और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बयान देकर विवाद में आ गए हैं. वाड्रा ने कहा है कि देश का मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करता है, इसलिए पहलगाम में गैर-हिन्दुओं पर हमला किया गया.
पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने सैलानियों से उनका धर्म पूछने के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर 28 लोगों की जान ले ली थी.
वाड्रा ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि जब भी सांप्रदायिक मुद्दे होते हैं और लोग असुरक्षित महसूस करते हैं तो देश में दरार पड़ती है और पड़ोसी देशों को इसका फायदा मिलता है।
उन्होंने कहा कि अब राजनीति और धर्म को अलग करने का समय आ गया है तथा राजनीतिक दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
वाड्रा ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘जब यह आतंकवादी कृत्य हुआ तो वे (आतंकवादी) पहचान पत्र देख रहे थे, जो लोग गैर-मुस्लिम थे उन पर हमला किया गया और प्रधानमंत्री को संदेश दिया गया। ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि, उन्हें लग रहा है कि हमारे देश में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।’’
वाड्रा ने यह बात ऐसे समय भी कही है, जब खुद वो और सोनिया तथा उनके बेटे राहुल गांधी एक बार फिर देश की जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ये उनके निजी विचार हैं और वह कांग्रेस पार्टी या अपने परिवार की ओर से नहीं बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा हूं कि अल्पसंख्यकों को दरकिनार कर दिया गया है। जब वे अपनी प्रार्थना कर रहे होते हैं तो उन्हें अपनी छतों पर ऐसा करने की अनुमति नहीं होती है। यदि वे बृहस्पतिवार या शुक्रवार को बहुतायत में इबादत कर रहे होते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है…मस्जिदों का सर्वेक्षण किया जाता है।’’
वाड्रा ने कहा कि जब उन्होंने आखिरी बार अल्पसंख्यकों के लिए बात की थी तो उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था लेकिन जब भी कुछ गलत होगा तो वह अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।
भाजपा बोली- वाड्रा की भाषा आतंकवादियों वाली
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘‘रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है।’’ कोहली ने वाड्रा से माफी की मांग करते हुए कहा, ‘‘यह वही भाषा है जिसका इस्तेमाल आतंकवादी हमेशा अपने आतंकवाद को सही ठहराने के लिए करते हैं। रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणियों से यह स्पष्ट है कि वह ऐसे भीषण आतंकी हमले पर राजनीति करना चाहते हैं, जब पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) कहते हैं कि पार्टी सरकार के साथ है, वहीं दूसरी तरफ नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि इसके (आतंकी हमले के) मूल कारण के पीछे जाने की जरूरत है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वाड्रा की टिप्पणी से सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस पार्टी दोहरे मापदंड की राजनीति कर रही है।