Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशपहलगाम के जवाब में भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पाकिस्तान के 16 जहरीले...

पहलगाम के जवाब में भारत की डिजिटल स्ट्राइक, पाकिस्तान के 16 जहरीले चैनलों पर रोक 

पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने  पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये चैनल्स भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेन्सियों के बारे में भड़काऊ, झूठे, भ्रामक और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली सनसनीखेज सामग्री का प्रसारण कर रहे हैं

 सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंध केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से लगाया गया है। जिन यूट्यूब चैनलों प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें डॉन न्यूज, समा टीवी , ऐरे न्यूज और जियो न्यूज प्रमुख हैं। ये चैनल पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर भ्रामक और सनसनीखेज सामग्री का प्रसारण कर रहे हैं।

सरकार के सूत्रों के अनुसार, इन चैनलों ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत के विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित मामलों में गलत सूचना दी। इन चैनलों के माध्यम से ऐसी सामग्री प्रसारित की गई, जो विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच नफरत और अशांति फैलाने का कारण बन सकती थी।

इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर थे। कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है। सरकार ने आतंकी हमले पर रिपोर्टिंग में दहशतगर्दों को ‘उग्रवादी’ कहने पर बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है।

जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोण्ब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

पत्रकार इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी प्रतिबंधित किए गए हैं। प्रतिबंधित किए गए अन्य हैंडल में द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजी नामा शामिल हैं। 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)