Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशनाबालिग या क्रूर हत्यारा? मानसिक विक्षिप्त की सड़क पर पटक-पटककर ले ली...

नाबालिग या क्रूर हत्यारा? मानसिक विक्षिप्त की सड़क पर पटक-पटककर ले ली जान

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नाबालिग ने पीड़ित को कई बार कंक्रीट की सड़क पर पटक-पटक कर पीटा। ’’  

दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के  बवाना इलाके में एक विवाद के बाद मानसिक रूप से अक्षम एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में 17 वर्षीय एक लड़के को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति को कथित तौर पर कई बार सड़क पर पीटा गया।

पुलिस ने बताया कि हत्या के संबंध में शाम करीब 7.41 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।  

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर वी स्वामी ने कहा, ‘‘ नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पता चला कि पीड़ित को पहले ही महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, पूठ खुर्द ले जाया जा चुका है। ’’  

पीड़ित वसीम को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।  

घटना के चश्मदीद वसीम के भाई हिदायतुल्ला ने पुलिस को बताया कि वसीम और नाबालिग के बीच बहस हो रही थी।  पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘नाबालिग ने पीड़ित को कई बार कंक्रीट की सड़क पर पटक-पटक कर पीटा। ’’  

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)