Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशगंगोत्री धाम के रास्ते में हादसा या साजिश? उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश...

गंगोत्री धाम के रास्ते में हादसा या साजिश? उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की मौत का राज खुलेगा जांच से

 पहलगाम नरसंहार के बाद से देशभर में और आतंकी हमले की आशंका के बीच उत्तराखंड में गंगोत्री जा रहे हेलीकॉप्टर के रहस्यमय हालात में क्रैश हो जाने से उसमें सवार सात में से छह लोगों की मौत हो गई है. सभी छह लोगों के शव मिल गए हैं, जबकि एक यात्री सुरक्षित बताया गया है. 

विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो यानी एएआईबी इस हादसे की जाँच करेगा। 

उत्तरकाशी पुलिस की जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर गुरुवार की सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर ऋषिकेश-गंगोत्री के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर देहरादून से उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत स्थित श्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा था. 

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) आईपीएस, अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज सुबह लगभग 08:50 बजे गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर पोस्ट भटवाड़ी से मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना की गई जबकि पोस्ट उजेली से उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में दूसरी टीम रवाना हुई। 

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है। उन्होंने बताया कि टीम ने घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कर दिया। दूसरी ओर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 01 पायलट और 06 यात्री शामिल हैं। जिनमें पायलट रॉबिन सिंह सहित कुल छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक यात्री सुरक्षित है। 

उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर एयरो ट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का था। जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी ओएक्सएफ है। यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली, हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। जहां से इन्हें गंगोत्री जाना था।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। देहरादून/नई दिल्ली)