हालिया खौफनाक विमान हादसे के बाद यह खौफ और सावधानी का मिला-जुला मामला कहा जा सकता है. तीन अलग अलग मामलों में भारत से जुडी विमान उड़ानों में दिक़्कत दर्ज की गयी है.
अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई।
हवाईअड्डे के अधिकारी ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे तक जाने वाली एआई-159 उड़ान रद्द कर दी गई है।
इधर, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एअर इंडिया के विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या एआई180 समय पर हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पौने एक बजे पहुंची लेकिन उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आगे की उड़ान में देरी हुई।
बम की अफवाह से सांसत
एक अन्य घटनाक्रम में कोच्चि से ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचने के वाद दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान में बम की धमकी के बाद मंगलवार को नागापुर में आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी।
यह विमान मस्कट से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा था और वहां से सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए घरेलू उड़ान के रूप में रवाना हुआ था। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधिकारिक ईमेल आईडी पर इंडिगो की उड़ान में बम की धमकी मिली थी।
इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस कंट्रोल ब्यूरो (बीएपीसी) को बुलाया गया और धमकी को विशिष्ट घोषित किया गया। सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। अहमदाबाद/कोलकाता/कोच्चि)


