Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशक्या ये तीसरे विश्वयुद्ध की आहट है; जानिए कि मोदी सरकार इजरायल-ईरान...

क्या ये तीसरे विश्वयुद्ध की आहट है; जानिए कि मोदी सरकार इजरायल-ईरान मसले पर क्या कह रही है

ईरान को जोरदार सबक सिखाते हुए इजरायल ने उस पर तगड़ा हमला बोल दिया है. आशंका जताई जा रही है कि मामला जल्दी न सुलझा तो विश्व युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं. 

इस सबके बीच भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों को लेकर बहुत चिंतित है और उभरते हालात पर ‘बारीकी से नजर’ रख रहा है।  

नई दिल्ली ने दोनों देशों से किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि क्षेत्र में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा परामर्श का पालन करने की सलाह दी गई है।  ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के बीच विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी किया। 

खबरों के अनुसार, इजराइल ने ईरान में परमाणु संवर्धन केंद्रों समेत कई जगहों पर हमले किए हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने भी इसकी पुष्टि की है।  

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘हम ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। हम परमाणु स्थलों पर हमलों से संबंधित खबरों के साथ ही उभरती स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’  

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में भारत ने ‘दोनों पक्षों से किसी भी तरह के तनाव बढ़ाने वाले कदमों से बचने’ का आग्रह किया।  

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘‘तनाव कम करने के लिए कूटनीति और संवाद के मौजूदा माध्यमों का इस्तेमाल करना चाहिए।’’  भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि वह दोनों देशों के साथ ‘करीबी और मित्रवत संबंध’ रखता है और तनाव कम करने के वास्ते ‘हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है’’। 

 बयान में कहा गया, ‘‘दोनों देशों में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। क्षेत्र में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्कता बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा परामर्शों का पालन करने की सलाह दी जाती है।’’

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। तेल अवीव/तेहरान/ नई दिल्ली)