“चिनार कोर देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि आपर्ति करती है”
कश्मीर से इस समय की बहुत बड़ी खबर आ रही है. यहां कुलगाम जिले में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये और दो घायल हुए हैं। इलाके में सेना ने बीते नौ दिनों से आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.
अधिकारियों ने शनिवार (9 अगस्त, 2025) को यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि मुठभेड़ आज नौवें दिन भी जारी है।
उन्होंने बताया कि कल रात अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से दो जवानों ने दम तोड़ दिया
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अभियान अब भी जारी है
दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में एक जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक अगस्त को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं.
मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
चिनार कोर ने शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘चिनार कोर देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों, लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह को श्रद्धांजलि आपर्ति करती है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’
सेना ने कहा कि वह शोकसंतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए, जिससे घायल सुरक्षाबलों के जवानों की संख्या नौ हो गई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी चौबीसों घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दुर्गम वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है तथा पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। जम्मू)


