Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशऔर कितनी दीमक! डीआरडीओ का अधिकारी कर रहा था पाकिस्तान के लिए...

और कितनी दीमक! डीआरडीओ का अधिकारी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी 

देश में गद्दारों के नाम पर राष्ट्रीय हित को चट कर जाने पर आमादा एक और ‘दीमक’ का खुलासा हुआ है

राजस्थान के जैसलमेर जिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के प्रबंधक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला महेंद्र प्रसाद जैसलमेर के चांधन इलाके में डीआरडीओ गेस्ट हाउस के प्रबंधक के पद पर तैनात है।

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने कहा, ‘‘प्रसाद को सोमवार को हिरासत में लिया गया था। आज उससे संयुक्त पूछताछ की जा रही है।’’

पुलिस ने कहा, ‘‘प्रसाद पर क्षेत्र में रणनीतिक अभियानों और गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी देने का संदेह है।’’  उल्लेखनीय है कि डीआरडीओ जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मिसाइलों और हथियारों का परीक्षण करता है और इस प्रक्रिया में शामिल विशेषज्ञ और अधिकारी गेस्ट हाउस में ठहरते हैं।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। जयपुर)