Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशऐसे फड़फड़ा रहा है मुंबई को दहला देने वाला आतंकवादी राणा 

ऐसे फड़फड़ा रहा है मुंबई को दहला देने वाला आतंकवादी राणा 

कहते हैं कि बुरे काम का नतीजा भले ही देर से भुगतना पड़े, लेकिन एक बार ऐसा शुरू होने के बाद ये सिलसिला आसानी से रुकता नहीं है. 

तहव्वुर हुसैन राणा के लिए भी यही बात लागू होती है. मुंबई में कम से कम 175 बेकसूरों की जान लेने वाले नरसंहार के प्रमुख आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा के लिए कहा जा सकता कि भारत में अकेला वह ही नहीं, बल्कि उसका परिवार भी बुरी तरफ फड़फड़ा रहा है. 

फड़फड़ाने की वजह यह  कि  दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अर्जी खारिज कर दी।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामलों के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राणा की अर्जी खारिज कर दी।
राणा के वकील ने विशेष एनआईए अदालत के समक्ष अर्जी दायर कर अदालत से उसे अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार को उनकी चिंता होगी, इसलिए यह उनका मौलिक अधिकार है और उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए।
एनआईए ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अगर राणा की अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अर्जी मंजूर की जाती है, तो वह मामले से जुड़ी अहम जानकारी साझा कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि जांच इस समय अहम चरण में है और फिलहाल उसे परिजनों से बात करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
विशेष अदालत ने इससे पहले पूरी साजिश का पता लगाने के लिए राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में रखने की अनुमति दी थी। राणा को नौ अप्रैल को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)