Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशइस एडवेंचर से संभलकर रहें, रस्सी पर सवारी वाला जिपलाइन टूटने से...

इस एडवेंचर से संभलकर रहें, रस्सी पर सवारी वाला जिपलाइन टूटने से बच्ची बुरी तरह ज़ख़्मी

त्रिशा की हड्डियां टूट गई हैं और कुछ दिन पहले उसकी सर्जरी भी हुई है।  जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूट गई, जिससे वह नीचे पत्थरों पर गिर गई।  

जिपलाइन वाला रोमांच सभी को अपने तरफ खींचता है. रस्सी पर लटककर सवारी करने के इस खेल में लोगों को बहुत आनंद आता है, लेकिन  यही आनंद एक बच्ची के लिए न जाने कितने समय का लंबा दर्द बन गया है. 

 हिमाचल प्रदेश के मनाली में जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूटने से महाराष्ट्र के नागपुर की 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने रविवार को यह जानकारी दी।  
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह हुए इस हादसे के बाद से बच्ची अस्पताल में भर्ती है।

परिवार के सूत्रों के अनुसार, त्रिशा बिजवे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थी। 

जिपलाइन राइड के दौरान रस्सी टूट गई, जिससे वह नीचे पत्थरों पर गिर गई।  

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जिपलाइन की रस्सी टूटने के बाद बच्ची चट्टानों पर नीचे गिरती दिखती है। 

 परिवार से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि त्रिशा की हड्डियां टूट गई हैं और कुछ दिन पहले उसकी सर्जरी भी हुई है।  

एक समाचार एजेंसी द्वारा संपर्क करने पर त्रिशा के पिता प्रफुल्ल बिजवे ने बताया कि फिलहाल उनकी बेटी की हालत स्थिर है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नागपुर)