Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशइजरायल का ईरान पर हमला और ढेर कर दिखाया आईआरजीसी के टॉप...

इजरायल का ईरान पर हमला और ढेर कर दिखाया आईआरजीसी के टॉप कमांडर को 

इजरायल ने अपने एक और दुश्मन को सबक सिखाने का सिलसिला बेहद आक्रामक अंदाज में तेज करते हुए ईरान के परमाणु ठिकानों सहित कई सैन्य स्थलों पर हमला कर दिया है।

इजरायल ने इसके पहले चरण में ही ईरानी सशस्त्र बल आईआरजीसी के शीर्ष कमांडर को मौत के घाट उतार दिया हैइजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में पुष्टि की है कि उसके लड़ाकू विमानों ने पहले चरण का हमला पूरा कर लिया है, खास तौर पर ईरान के विभिन्न क्षेत्रों में परमाणु ठिकानों सहित दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि चल रहे ऑपरेशन का लक्ष्य ‘ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रियों और ईरान की सैन्य क्षमताओं पर हमला करना’ है और यह ‘जितने दिन लगेंगे उतने दिन तक’ जारी रहेगा।
ईरान के सरकारी आईआरआईबी टीवी ने तेहरान की राजधानी और नतांज, खोंडब और खोरमाबाद के इलाकों में विस्फोटों की सूचना दी।
सरकारी टीवी के अनुसार तेहरान में एक आवासीय इमारत में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों के हताहत होने की खबर है।
हमले के बाद इज़रायल और ईरान दोनों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इज़रायल ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान में ‘एकतरफा’ हमले में किसी भी अमेरिकी सहायता या संलिप्तता से इनकार किया। 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। तेहरान/तेल अवीव)