Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशआतिशी की सिक्योरिटी में हुई कमी, अब बस यह सुरक्षा बचेगी दिल्ली...

आतिशी की सिक्योरिटी में हुई कमी, अब बस यह सुरक्षा बचेगी दिल्ली की पूर्व सीएम के पास

Atishi

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता आतिशी को लेकर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने एक बड़ा निर्णय लिया है. आतिशी को अब जेड की बजाय वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। 

आतिशी की सुरक्षा घेरे में यह कमी का यह निर्णय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतिशी को खतरे की समीक्षा के बाद लिया गया है। निजी समाचार एजेंसी से चर्चा में गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों की समीक्षा में यह निष्कर्ष निकला कि उन्हें नया या कोई बड़ा खतरा नहीं है, जिसके लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा जारी रखी जाए।  

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को यहां की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी को प्रदान की गई सुरक्षा को ‘जेड’ श्रेणी से घटाकर ‘वाई’ श्रेणी करने का निर्देश दिया है। 

‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था में आतिशी की सुरक्षा में अब दिल्ली पुलिस के दो कमांडो समेत लगभग 12 जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा में कमी का अर्थ यह है कि कुछ विशेषाधिकार, जैसे मुख्यमंत्री पद पर थोड़े समय के लिए रहने के दौरान उनके काफिले के साथ चलने वाला पायलट वाहन, जैसे बंदोबस्त अब उनके लिए नहीं किए जाएंगे। 

आतिशी को साल, 2024 के सितंबर में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उस समय अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने के चलते इस्तीफ़ा दे दिया था 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में केजरीवाल हार गए. जबकि चुनाव जीतने के बाद आतिशी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है   

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी)