Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशआतंकवाद का फन फिर उठा तो बिल से उसे निकालकर कुचल देंगे: मोदी

आतंकवाद का फन फिर उठा तो बिल से उसे निकालकर कुचल देंगे: मोदी

बिहार में दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन शुक्रवार, 30 मई को काराकट में पाकिस्तान को बाज आने की चेतावनी दी. मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी। नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आतंकवाद का फन यदि फिर से उठा तो आज का भारत उसे बिल से निकालकर कुचल देगा। 

मोदी ने आज ही बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों को साढ़े 48 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगातें दी जिनमें रेल, सड़क, गैस आपूर्ति, शिक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कई परियोजनाएं शामिल है।

मोदी ने कहा, अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था, वचन दिया था, बिहार की धरती पर आंख में आंख मिलाकर हमने कह दिया था. आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती पर मैंने कहा था उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं. इन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाडा़ था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह भी बोले कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्व पराक्रम देखा. हमारी सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जांबाज सुरक्षा की अभेद्य चट्टान हैं. बिहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. बिहार की धरती से दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है. दुश्मन समझ लें, ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है. हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है. फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो.’

नीतीश कुमार की पीठ भी थपथपाई 

नरेंद्र मोदी ने  कहा कि, ‘राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने लोगों के जीवन में भारी बदलाव किया है। बुनियादी ढांचा मजबूत किया गया है और लोगों को लाभ मिल रहा है। नक्सलवादी गतिविधियों पर काबू पाया गया है। दूर दराज के क्षेत्रों में विकास का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर काबू पाया गया है और लोगों को लूट से बचाया जा रहा है।’

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। पटना)