Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशअपने  बिल से बिलबिलाते हुए बाहर निकलेंगे पहलगाम में गैर-मुस्लिमों के हत्यारे 

अपने  बिल से बिलबिलाते हुए बाहर निकलेंगे पहलगाम में गैर-मुस्लिमों के हत्यारे 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 गैर-मुस्लिमों की हत्या करने वाले  आतंकवादियों को उनके बिल से बाहर निकालने के लिए उन्हें पकड़ाने में मदद करने वालों को  20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सुरक्षाबलों ने बुधवार को इन तीन आतंकियों के स्केच जारी किए थे. इसके साथ ही राज्य की पुलिस ने उनके सिर पर इनाम भी घोषित कर दिया है.  

पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में मंगलवार को हुए इस जघन्य हमले में 27 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी सहित 28 लोगों की मौत हो गयी। 

पुलिस ने कहा, “इस कायरतापूर्ण हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में मदद करने वाली कोई भी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।” पुलिस ने जानकारी देने के लिए फोन नंबर भी साझा किये। 

इस बीच, जांच से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने खुलासा किया कि हमलावरों में से कम से कम एक स्थानीय हो सकता है। शुरुआती जांच से पता चला है कि इस घातक हमले में तीन से चार आतंकवादी शामिल थे। उन्होंने कहा कि हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद जीवित बचे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर स्केच तैयार किये गये हैं। 

जांचकर्ताओं का मानना है कि सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने हमला करने से पहले इलाके की टोह लेने में स्थानीय लोगों की मदद ली होगी। सूत्रों ने बताया कि हमलावर किश्तवाड़ से सीमा पार कर किसी स्थानीय आतंकवादी या हैंडलर की मदद से कोकरनाग के रास्ते बैसरन पहुंचे। पुलिस ने इलाके के कई स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से बरामद कारतूसों से पता चलता है कि आतंकवादी असॉल्ट राइफलों और कम से कम एक अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन से लैस थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस फिलहाल जांच का नेतृत्व कर रही है, जिसने पहलगाम थाने में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना है। एनआईए की एक टीम ने बुधवार को अनंतनाग जिले में हमले की जगह का दौरा किया और स्थिति का आकलन किया तथा प्रारंभिक साक्ष्य भी एकत्र किये।

इस बीच, बैसरन घास के मैदान के पास घने जंगलों में बुधवार को भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रहा। सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पैरा कमांडो की संयुक्त टीमें हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रही हैं।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। श्रीनगर)