
मध्यप्रदेश में गिरफ्तारी के डर से कहीं जा दुबके मंत्री विजय शाह की भारतीय सेना की गौरव कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए अभद्र टिप्पणी पर अब अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की गई।
पोस्टर में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ के संदर्भ में लिखा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक सेना के खिलाफ दहाड़ने वाली बेटी सोफिया का अपमान करना देश का अपमान है। भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।’
सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा सपा मुख्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में आगे कहा गया है, ‘हम हिंदू और मुस्लिम के नाम पर नहीं बंटेंगे, और न ही ऐसा होने देंगे।’’
इसमें यह भी कहा गया है ‘‘हर भारतीय का साहस नफरत की राजनीति के खिलाफ है।’’
पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अन्य प्रमुख सपा के नेताओं और कर्नल सोफिया की तस्वीर है।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विवरण नियमित पत्रकार वार्ताओं में कर्नल सोफिया कुरैशी विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं ।
इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे।
कर्नल कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। लखनऊ/भोपाल)