रोम । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्हें अब संदेह है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में चल रहा युद्ध खत्म करना चाहते हैं। उनका यह बयान रोम में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद सामने आया है।वहीं इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘कोई कारण नहीं है कि पुतिन बीते कुछ दिनों से आम लोगों के इलाकों, शहरों और कस्बों पर मिसाइलें चला रहे हैं। इससे लगता है कि शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते।’
रूस पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रूस पर और सख्त आर्थिक प्रतिबंध, जैसे कि बैंकिंग या सेकेंडरी सैंक्शन्स, लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग मर रहे हैं!!!’ आज दोनों नेताओं (ट्रंप और जेलेंस्की) ने इटली की राजधानी रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शिरकत की थी। इसके बाद दोनों नेताओं ने एकांत में एक-दूसरे से कई मुद्दों पर काफी देर चर्चा की है।
जेलेंस्की ने कहा- अच्छी मुलाकात रही
इस मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर इसे अच्छी मुलाकात कहा। उन्होंने लिखा, ‘हमने एक-एक करके बहुत चर्चा की। हमने जो कुछ भी कवर किया है, उसके परिणाम की उम्मीद है। अपने लोगों की जान की रक्षा करना। पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम। विश्वसनीय और स्थायी शांति जो एक और युद्ध को छिड़ने से रोकेगी।’ बहुत ही प्रतीकात्मक बैठक जो ऐतिहासिक बनने की क्षमता रखती है, अगर हम संयुक्त परिणाम प्राप्त करते हैं।


