Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशये 'ना' पाक में ही मुमकिन; जिसने दिलाई हार उस असीम मुनीर को...

ये ‘ना’ पाक में ही मुमकिन; जिसने दिलाई हार उस असीम मुनीर को ही पहना दिया प्रमोशन का हार 

यह वाकई पाकिस्तान जैसे देश में ही संभव है. जिस सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने इस देश को ऑपरेशन सिंदूर में धूल चटाने का काम किया, उसी मुनीर को उसी देश ने प्रमोशन देकर फील्ड मार्शल बना दिया है. 

माना जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर से हो रही थू-थू के बीच प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने सेना के अपने ऊपर हावी हो जाने की आशंका के चलते मुनीर के जरिए सेना को यूं साधने का जतन किया है. 

खबर के मुताबिक, मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. सरकारी पीटीवी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने देश के ”फील्ड मार्शल के रूप में जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नत करने” का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. इसने कहा कि यह निर्णय भारत के साथ संघर्ष में उनकी ”सफल भूमिका” के लिए लिया गया.

बीते अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 गैर-मुस्लिमों की उनका धर्म पूछने के बाद सामूहिक हत्या कर दी थी. इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और मुनीर का हाथ बताया जा रहा है. 

इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खाना पड़ी है. 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। इस्लामाबाद)