Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशयूएस में भारतीय मूल के शख्स की भारतीय मूल के ही सिरफिरे...

यूएस में भारतीय मूल के शख्स की भारतीय मूल के ही सिरफिरे ने सरेराह चाकू घोंप कर ली जान  

अमेरिका के टेक्सास में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां बस में सवार एक मुसाफिर की चाकू मारकर जान ले ली गई. मृतक और हत्यारा, दोनों ही भारतीय मूल के बताए गए हैं. 

 पुलिस ने जानकारी दी कि अमेरिकी प्रांत टेक्सास के ऑस्टिन में बस में 30 वर्षीय भारतीय युवक की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई।

ऑस्टिन पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि घटना 14 मई की शाम की है जब अक्षय गुप्ता सरकारी बस से यात्रा कर रहा था।  

बस में किसी व्यक्ति को चाकू मारे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

  पुलिस ने बताया कि लेकिन अक्षय गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि संदिग्ध की पहचान 31 वर्षीय दीपक कंडेल के रूप में हुई।  

जांच में पता चला कि कंडेल बस में गुप्ता के बगल में बैठा था तभी उसने बिना उकसावे के गुप्ता की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।  

बस रुकते ही कंडेल अन्य यात्रियों के साथ वाहन से बाहर निकल गया।  पुलिस अधिकारियों ने कुछ देर बाद ही कंडेल का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया। 

 कंडेल को ट्रैविस काउंटी जेल में रखा गया है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। न्यूयॉर्क)