अशांत पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को विद्रोहियों ने एक स्कूल बस पर हमला किया, हमले में तीन छात्रों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया।
सेना ने इस हमले को “कायराना” और “क्रूर” बताते हुए कहा कि इसमें तीन बच्चों और दो वयस्कों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि यह विस्फोट कथित तौर पर एक वाहन के जरिए आईईडी के माध्यम से किया गया।
‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, खुजदार के उपायुक्त यासिर ने बताया कि हमले में 38 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आत्मघाती हमला प्रतीत होता है।
इस बीच पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने ‘स्कूल जाने वाले निर्दोष बच्चों’ पर विद्रोहियों के इस हमले की कड़ी निंदा की और हमले के ‘योजनाकारों, उकसाने वालों और इसे अंजाम’ देने वालों का पता लगाकर उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करने का संकल्प जताया।
खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि जिले के जीरो पॉइंट इलाके में स्कूल बस के पास एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट किया। हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और छात्रों और कर्मचारियों सहित अन्य 40 घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शक्तिशाली विस्फोट के बाद बस के परखच्चे उड़ गये। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद बचाव दल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
पुलिस ने समूचे इलाके की घेराबंदी कर दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। इस्लामाबाद)


