Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशजेफ्री एपस्टीन के वेश्यावृति नेटवर्क का भंडाफोड़ करने वाली वर्जीनिया की मौत,...

जेफ्री एपस्टीन के वेश्यावृति नेटवर्क का भंडाफोड़ करने वाली वर्जीनिया की मौत, ऑस्ट्रेलिया में की आत्महत्या

वॉशिंगटन। अमेरिका के हाई प्रोफाइल वेश्यावृति नेटवर्क का खुलासा करने वाली वर्जीनिया गेफ्री की मौत हो गई है। वर्जीनिया ने आत्महत्या की है। वर्जीनिया वेश्यावृत्ति के मास्टरमाइंड अरबपति जेफ्री एपस्टीन के शोषण की सबसे प्रमुख शिकार थी। वर्जीनिया (41 वर्षीय) के परिवार ने भी उसके आत्महत्या करने की पुष्टि की है।  वर्जीनिया उन आवाजों में से एक थी, जिसने शारीरिक शोषण और मानव तस्करी और खासकर जेफ्री एपस्टीन के खिलाफ आवाज उठायी। वर्जीनिया की वजह से ही कई अन्य पीड़ितों को भी ताकत मिली, जिससे जेफ्री एपस्टीन के खिलाफ मुकदमा शुरू हो सका। वर्जीनिया ने ही जेफ्री के खिलाफ अदालत में गवाही दी और जेफ्री को वेश्यावृत्ति का नेटवर्क चलाने और बड़ी संख्या में महिलाओं के यौन शोषण और मानव तस्करी का दोषी ठहराया गया। उल्लेखनीय है कि जेफ्री एपस्टीन ने भी साल 2019 में जेल में रहने के दौरान ही आत्महत्या कर ली थी। वर्जीनिया के परिवार ने बयान जारी कर कहा कि ‘बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बीती रात वर्जीनिया ने अपने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित फार्म पर आत्महत्या कर ली। वह जीवनभर शारीरिक शोषण और यौन तस्करी से जूझती रही।’
परिवार ने कहा कि ‘शारीरिक शोषण का बोझ उसके मन पर इतना ज्यादा था, जो वर्जीनिया के लिए असहनीय हो गया था और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।’ वर्जीनिया की जीवन बहुत मुश्किलों से भरा रहा। फ्लोरिडा में अपने शुरुआती जीवन में ही वर्जीनिया का परिवार के ही एक करीबी व्यक्ति ने यौन शोषण किया। इसके चलते वर्जीनिया को सड़कों पर रहना पड़ा। जब वह किशोर थी तो उसी दौरान वह जेफ्री एपस्टीन के करीबी मैक्सवेल के संपर्क में आई। इसके बाद साल 1999 से लेकर 2002 तक जेफ्री एपस्टीन ने वर्जीनिया का शोषण किया।  वर्जीनिया ने आरोप लगाया कि जेफ्री एपस्टीन ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेला और उसे कई हाई प्रोफाइल लोगों के पास भेजा गया। इनमें प्रिंस एंड्रयू और मॉडलिंग एजेंट जीन ल्यूक ब्रूनेल आदि का नाम भी शामिल है। हालांकि प्रिंस एंड्रयू ने वर्जीनिया के आरोपों से इनकार किया था।