Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशजिहादियों के सरगना को इजरायल ने ऐसे उतार दिया मौत के घाट ...

जिहादियों के सरगना को इजरायल ने ऐसे उतार दिया मौत के घाट   

फिलिस्तीन में हमास के आतंकी नेटवर्क को तेजी से तोड़ रहे इजरायल को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. 

इजरायली लड़ाकों ने उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन के प्रमुख को मार गिराया है।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और इजरायल पुलिस ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है। 

बयान में कहा गया है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी नूर बेतावी ने एक ‘आतंकवादी बुनियादी ढांचा’स्थापित किया था और तत्काल अवधि में हमलों की योजना बनाई थी। आईडीएफ, इजरायल पुलिस की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक इकाई और इजरायल सुरक्षा एजेंसी या शिन बेट द्वारा एक संयुक्त अभियान में उसे नाबलस शहर में शुक्रवार को ढूंढा गया और मार दिया गया। 

बयान के अनुसार, बेतावी इजरायली नागरिकों और बलों के खिलाफ हमलों को निर्देशित करने, वित्तपोषित करने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था और हमास के साथ संबंध बनाए रखता था।हूती मिसाइल को भी ढेर कर दिया इधर यमन में सना से खबर है कि  

यमन के हूती समूह ने दावा ने कहा है उसने इजरायल के तेल अवीव शहर के पास स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डे पर मिसाइल दागी है। इस बीच इज़रायली सेना ने बताया कि उसने यमन से दागी गई एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया है।

घर में टुकड़ों में मिला फिलिस्तीनी का शव 

इस बीच, फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने बताया है कि चिकित्साकर्मियों ने नब्लस में एक घर के अंदर से एक अज्ञात फिलिस्तीनी के शरीर के टुकड़े बरामद किए हैं। वाफा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शुक्रवार शाम को इजरायली सेना ने घर को घेर लिया और उसे गोले से निशाना बनाया। साथ ही अधिक इजरायली सैन्य बल आ गए हैं और एम्बुलेंस को क्षेत्र में पहुंचने से रोक दिया गया है। इससे पहले कल आईडीएफ ने कहा कि पुलिस और शिन बेट सैनिकों के साथ मिलकर उसने पिछले सप्ताह वेस्ट बैंक में 55 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और विभिन्न प्रकार के 10 हथियार जब्त किए।

(यरुशलम से लोकदेश डेस्क और एजेंसी)