Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशईरान के बंदर अब्बास में पोर्ट पर हुआ भीषण धमाका; अब तक...

ईरान के बंदर अब्बास में पोर्ट पर हुआ भीषण धमाका; अब तक पांच लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

तेहरान। ईरान के बंदर अब्बास शहर में शनिवार को भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। ये जानकारी सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक इस धमाके में पांच लोगों की मौत और 700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट बंदर अब्बास शहर के रजई बंदरगाह पर हुआ है।
कई किमी दूर तक देखा गया धुएं का गुबार
वहीं इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं, जिसमें धमाके के बाद काले धुएं का विशाल गुबार देखा जा सकता है। बता दें कि, रजई बंदरगाह ईरान के बंदरगाहों में से एक है।

सिना कंटेनर यार्ड में हुआ विस्फोट
मामले में ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि शनिवार का विस्फोट सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जो बंदरगाह और समुद्री संगठन से जुड़ा हुआ है। वहीं ईरानी सरकारी टेलीविजन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में लापरवाही की बात सामने आ रही है।

खिड़कियों के शीशे टूटे, घरों को नुकसान
रजई बंदरगाह पर हुए इस भीषण धमाके के कारण कई किलोमीटर दूर तक घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और घरों-ऑफिसों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक ये धमाका दोपहर के 12 बजे हुआ है।

रॉकेट फ्यूल में आग लगने से हुआ धमाका
इस मामले में निजी सुरक्षा कंपनी एम्ब्रे ने बताया कि, बंदरगाह पर मार्च में सोडियम परक्लोरेट रॉकेट फ्यूल की एक खेप आई थी, जो मिसाइल बनाने में काम आती है। यह ईंधन चीन से आया था और इसका इस्तेमाल ईरान की मिसाइल स्टॉक को दोबारा भरने के लिए किया जाना था। एंब्रे ने कहा, आग लगने की वजह ठोस ईंधन को गलत तरीके से संभालना बताया जा रहा है, जो ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए लाया गया था।’