Friday, April 25, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशआज से पार्थिव देह के सार्वजनिक दर्शन की शुरूआत सेंट पीटर स्क्वायर...

आज से पार्थिव देह के सार्वजनिक दर्शन की शुरूआत सेंट पीटर स्क्वायर में शनिवार को अंतिम संस्कार


वेटिकन सिटी। रोमन कैथोलिक कार्डिनल्स ने मंगलवार को निर्णय लिया कि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को सेंट पीटर स्क्वायर में होगा। इसी के साथ समारोह के लिए मंच तैयार होना शुरू हुआ, जिसमें वैश्विक नेता शामिल होंगे।
वेटिकन ने कहा, फ्रांसिस (88) के निधन के साथ एक ऐसे व्यक्तित्व का अंत हो गया जो बार-बार रूढ़िवादियों से भिड़ता था और गरीबों तथा हाशिये पर रहने वालों का समर्थन करता था। इस बीच, ताबूत में पोप की पहली तस्वीर भी जारी हुई।
पोप ने फरवरी में डबल निमोनिया से पीड़ित होकर 5 हफ्ते अस्पताल में रहे। एक माह पूर्व वेटिकन लौटने पर लग रहा था कि वह ठीक हो रहे हैं। बहरहाल, वेटिकन ने सांता मार्टा निवास के चैपल में कपड़े पहने और लकड़ी के ताबूत में लेटे हुए फ्रांसिस की तस्वीरें जारी कीं।
यहां वह अपने 12 साल के पोप पद के दौरान रहे थे। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को कार्डिनल्स के नेतृत्व में निकटवर्ती सेंट पीटर बेसिलिका ले जाया जाएगा, ताकि वफादार लोग प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप को अंतिम सम्मान दे सकें। कार्डिनल्स ने सेंट पीटर्स बेसिलिका में फ्रांसिस के सार्वजनिक दर्शन बुधवार सुबह से शुरू करने का निर्णय लिया है।

ट्रंप, जेलेंस्की, समेत कई राष्ट्राध्यक्ष आएंगे
फ्रांसिस की अंतिम संस्कार सेवा शनिवार को होगी। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी पत्नी के साथ सेवा देंगे। ट्रंप अक्सर आव्रजन को लेकर पोप के साथ भिड़ते रहे हैं। अन्य राष्ट्राध्यक्षों में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा व यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी शामिल होंगे।

परंपरा से हटकर दफन की इच्छा जताई
परंपरा से हटकर, पोप फ्रांसिस ने अपने जीवनकाल के अंतिम वसीयतनामे में पुष्टि की थी कि वह रोम के सेंट मैरी मेजर के बेसिलिका में दफन होना चाहते हैं, न कि सेंट पीटर में, जहां उनके कई पूर्ववर्तियों को दफनाया गया। इस तरह उन्होंने यहां भी अपने प्रगतिशील होने की छाप छोड़ी और अंतिम निवास के लिए अलग जगह चुनी।

पोप पद के लिए नए दावेदार
पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी की अटकलों के बीच न्यूयॉर्क टाइम्स ने अगले प्रमुख के लिए कई संभावित उम्मीदवारों के नाम बताए हैं।
पियरबतिस्ता पिज्जाबल्ला: 60 वर्षीय इतालवी और पश्चिम एशियाई मामलों के लिए वेटिकन के प्रमुख अधिकारी रहे हैं।
पिएत्रो पारोलिन: 70 वर्षीय कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन 2013 से पोप फ्रांसिस के दूसरे नंबर के कमांडर रहे हैं।
फ्रिडोलिन अंबोंगो: किंशासा के आर्कबिशप, फ्रिडोलिन अंबोंगो (65) 2019 में कार्डिनल होने के बाद से संभावित उत्तराधिकारी माने जाते रहे हैं।
लुइस एंटोनियो टैगले: फिलीपीन के 67 वर्षीय कार्डिनल लुइस एंटोनियो टैगले ने एशियाई फ्रांसिस उपनाम अर्जित किया है।
माटेओ जुप्पी: इटली के कार्डिनल माटेओ मारिया जुप्पी (69) रूढ़िवादी हैं व फ्रांसिस के प्रगतिशील विचारों से इत्तेफान नहीं रखते।
पीटर एर्दो: हंगरी के 72 वर्षीय कार्डिनल पीटर एर्दो को पोप के लिए एक प्रमुख रूढ़िवादी उम्मीदवार के रूप में देखा जाता है।
एंडर्स अबोर्रेलियस: स्टॉकहोम के 75 वर्षीय बिशप एंडर्स अबोर्रेलियस ने 20 साल की उम्र में कैथोलिक धर्म अपनाया।