Wednesday, April 30, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशस्टालिन का टशन .. अपुन दिल्ली की सत्ता के सामने झुकेगा नहीं

स्टालिन का टशन .. अपुन दिल्ली की सत्ता के सामने झुकेगा नहीं

#lokdeshReport

तमिलनाडु। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने न सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा बल्कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु सरकार को बेईमान और वहां की जनता को असभ्य कहा था। स्टालिन ने कहा प्रधानमंत्री भी पीछे नहीं हैं उन्होंने भो तमिलनाडु की जनता पर पिछले दिनों कटाक्ष किया है।

डीएमके चीफ ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा दिल्ली के कंट्रोल से बाहर रहता है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि 2026 में वे सरकार बनाएंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं और कहता हूं कि तमिलनाडु कभी भी दिल्ली सल्तनत के आगे नहीं झुकेगा…हमारे पास इतनी ताकत है। आप दूसरे राज्यों में पार्टियों को तोडक़र और छापे मारकर सरकार बनाकर जो करते हैं, वह तमिलनाडु में नहीं चलेगा। दिल्ली के सामने झुकेगा नहीं, स्टालिन का शाह पर निशाना।
यह फॉर्मूला यहां काम नहीं करेगा…तमिलनाडु हमेशा दिल्ली के कंट्रोल से बाहर रहता है। स्टालिन ने गृह मंत्री अमित शाह से नीट परीक्षा और राज्य में हिंदी थोपने पर भी सवाल किया।

स्टालिन ने किये ये सवाल-
– क्या वे नीट से छूट देने का आश्वासन दे सकते हैं?
– क्या वे आश्वासन दे सकते हैं कि हिंदी लागू नहीं करेंगे?
-क्या वे तमिलनाडु को विशेष निधि जारी करने की सूची दे सकते हैं?
-क्या आप अपना वचन दे सकते हैं कि परिसीमन से (संसदीय चुनावों में तमिलनाडु की) सीटें कम नहीं होंगी?
अगर हम ध्यान भटका रहे हैं, तो आपने तमिलनाडु के लोगों को उचित जवाब क्यों नहीं दिया?
इससे पहले, 15 अप्रैल को भी स्टालिन ने केंद्र पर अपना हमला तेज करते हुए राज्य को अपने मामलों में फैसला लेने के लिए अधिक स्वायत्तता देने की वकालत की थी।

राजनीति तमिलनाडु को विभाजित नहीं कर सकती
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की गई टिप्पणी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु सरकार को बेईमान और राज्य के लोगों को असभ्य कहा था, पर स्टालिन ने कहा कि राजनीति तमिलनाडु को विभाजित नहीं कर सकती। डीएमके चीफ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिल लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। एक अन्य केंद्रीय मंत्री ने भी ऐसा ही किया। यहां तक कि ओडिशा में प्रधानमंत्री ने तमिलों के बारे में बुरी बातें कहीं और पूछा कि क्या तमिल लोग ओडिशा पर शासन कर सकते हैं… ? आपने राजनीति के जरिए विभाजन करने की कोशिश की लेकिन तमिलनाडु में ऐसा नहीं कर पाएंगे।