Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeमनोरंजनहफ्ते भर में 90 करोड़ कमाए अजय देवगन की रेड 2 ने,...

हफ्ते भर में 90 करोड़ कमाए अजय देवगन की रेड 2 ने, फिल्म के लिए ऐसी है दर्शकों की दीवानगी 

सिंघम के सफल सीक्वल्स के बाद बॉलीवुड के स्टार  अजय देवगन की फिल्म रेड के सीक्वल को भी जोरदार सफलता मिलती दिख रही है. फिल्म रेड 2 ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में 90 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह इस फिल्म के लिए भी दर्शकों की दीवानगी देखते ही बन रही है. 
फिल्म रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है।

 फिल्म रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख ,वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकार भी हैं। इस फिल्म की कहानी इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक (अजय देवगन) के दादाभाई (रितेश देशमुख) नामक व्यक्ति के ब्रष्टाचार को रोकने पर केंद्रित है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन भारतीय बाजार में 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की।वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़, तीसरे दिन 18 करोड़,चौथे दिन 22 करोड़, पांचवे दिन 7.5 करोड़ और छठे दिन 07 करोड़ का कारोबार किया।

वहीं, अब सातवें दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रेड 2 ने 4.52 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म रेड 2 भारतीय बाजार में सात दिनों में 90 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
फिल्म रेड 2 का निर्माण टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार किया है। उम्मीद की जा रही कि फिल्म रेड 2 ,जल्द ही 100 करोड़ रूपये की कमाई कर लेगी।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मुंबई)