यह सचमुच बीते दिनों के सौंदर्य और शालीनता वाले भारतीय सिनेमा जगत की याद को ताजा करने का सुनहरा अवसर रहा, जब अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के मंच पर गुजरे दौर की भारतीय अभिनेत्रियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।
बात हो रही है कान्स फिल्म फेस्टिवल की, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने कान्स में अपना जलवा बिखेरा।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस बार बेहद चर्चा में है। अब तक कई मशहूर सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी कड़ी में शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने भी फेस्टिवल में शिरकत की, जहां वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं।
फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ 1970 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फेस्टिवल में अंग्रेजी में दिखाया गया। इसे अंग्रेजी में ‘डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट’ नाम दिया गया।
इस नए वर्जन को 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्लासिक सेक्शन के तहत दिखाया गया।
यह सेक्शन पुरानी और शानदार फिल्मों को सम्मान देने के लिए है।
इस फिल्म का प्रीमियर मशहूर हॉलीवुड निर्देशक वेस एंडरसन ने पेश किया।
शर्मिला टैगोर रेड कार्पेट पर हरे रंग की साड़ी में नजर आईं। उन्होंने भले ही बेहद सादा लुक अपनाया था, लेकिन उनका पूरा अंदाज बेहद शाही नजर आया। वहीं सिमी गरेवाल हमेशा की तरह सफेद रंग के गाउन में दिखीं।
रे की इस फिल्म के प्रीमियर के समय दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए इस दिवंगत कालजयी निर्माता-निर्देशक के लिए अपना सम्मान प्रकट किया।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। कान्स)


