(सूरत और सीरत की धनी अभिनेत्री की पुण्यतिथि 18 जून पर विशेष)
आज की पीढ़ी अपने समय की अदाकारा सायरा बानू के बारे में जानती ही होगी। लेकिन इन्हीं सायरा की मां के बारे में आप कितना जानते हैं? भारतीय सिनेमा जगत में अपनी दिलकश अदाओं से दर्शको को दीवाना बनाने वाली ना जाने कितनी अभिनेत्री हुईं लेकिन चालीस के दशक में एक ऐसी अभिनेत्री भी हुयी जिसे ..ब्यूटी क्वीन कहा जाता था और आज के सिने प्रेमी उसे नही जानते वह थी ..नसीम बानो ..
4 जुलाई 1916 को जन्मीं नसीम बानो की परवरिश शाही तरीके से हुयी थी और वह स्कूल पढ़ने के लिये पालकी से जाती थी ।नसीम बानो की सुंदरता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे किसी की नजर ना लगे इसलिये उसे पर्दे में रखा जाता था।फिल्म जगत में नसीब बानो का प्रवेश संयोगवश हुआ ।एक बार नसीम बानो अपनी स्कूल की छुटियों के दौरान अपनी मां के साथ फिल्म ..सिल्वर किंग ..की शूटिंग देखने गयी ।फिल्म की शूटिंग को देखकर नसीम बानो मंत्रमुग्ध हो गयी और उन्होंने निश्चय किया कि वह बतौर अभिनेत्री अपने सिने करियर बनायेगी ।इधर स्टूडियों में नसीम बानो की सुंदरता को देख कई फिल्मकारो ने नसीम बानो के सामने फिल्म अभिनेत्री बनने का प्रस्ताव रखा लेकिन उनकी मां ने यह कहकर सारे प्रस्ताव ठुकरा दिये कि नसीम अभी बच्ची है साथ ही नसीम की मां नसीम को अभिनेत्री नही डॉक्टर बनाना चाहती थी ।
इसी दौरान फिल्म निर्माता सोहराब मोदी ने अपनी फिल्म .हैमलेट.के लिये बतौर अभिनेत्री नसीम बानो को काम करने के लिये प्रस्ताव रखा लेकिन इस बार भी नसीम बानो की मां ने इंकार कर दिया लेकिन इस बार नसीम बानो अपनी जिद पर अड़ गयी कि उसे अभिनेत्री बनना ही है इतना ही नही नसीम ने अपनी बात मनवाने के लिये भूख हड़ताल भी कर दी। बाद में नसीम की मां को नसीम बानो की जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने नसीम को इस शर्त पर काम करने की इजाजत दे दी कि वह केवल स्कूल की छुट्टियों के दिन फिल्मों मे अभिनय करेगी ।
वर्ष 1935 में जब फिल्म ..हैमलेट ..प्रदर्शित हुयी तो वह सुपरहिट हुयी लेकिन दर्शको को फिल्म से अधिक पसंद आयी नसीम बानो की अदाकारी और सुंदरता। फिल्म ..हैमलेट ..की कामयाबी के बाद नसीम बानो की ख्याति पूरे देश में फैल गयी ।सभी फिल्मकार नसीम को अपनी फिल्म में काम करने की गुजारिश करने लगे ।इन सब बातो को देखते हुये नसीम बानो ने स्कूल छोड़ दिया और खुद को सदा के लिये फिल्म इंडस्ट्री को समर्पित कर दिया ।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मुंबई)


