28 अप्रैल से खुलेगा एथर एनर्जी का आईपीओ
- कीमत 304-321 रुपये प्रति शेयर हो सकती है
नई दिल्ली। एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए कुल 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 1.11 करोड़ शेयरों की पेशकश होगी। एथर एनर्जी का यह आईपीओ मेनबोर्ड पर आएगा और इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है। कंपनी के शेयर 6 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। एथर एनर्जी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 46 शेयरों का है, यानी किसी भी निवेशक को कम से कम 13,984 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 30 रुपये की छूट की भी घोषणा की है। एथर एनर्जी आईपीओ का फेस वैल्यू एक रुपये रखा गया है। इस पेशकश के लिए एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। इस बीच, ग्रे मार्केट में एथर एनर्जी के आईपीओ को लेकर पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है।