
नई दिल्ली । BYD (बीवाईडी) ने अपनी नई 2025 Seal इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 41 लाख रखी गई है, जो कि डायनामिक (RWD) वेरिएंट के लिए है। वहीं, प्रीमियम (RWD) वेरिएंट की कीमत करीब 46 लाख और परफॉर्मेंस (AWD) वेरिएंट की कीमत करीब 53 लाख तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। दिलचस्प बात ये है कि बेस वेरिएंट की कीमत लगभग पुराने मॉडल जितनी ही रखी गई है। लेकिन प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमतों में करीब 15,000 रुपये का इजाफा किया गया है।पिछले साल बीवाईडी ने भारत में सील की 1,300 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। अब 2025 मॉडल के साथ कुछ नए अपडेट्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें पावर सनशेड, सिल्वर प्लेटेड डिमिंग कैनोपी और बड़ा कंप्रेसर वाला नया एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल है। इसके साथ ही एक एडवांस्ड एयर प्यूरीफिकेशन मॉड्यूल भी लगाया गया है, जो केबिन के अंदर की हवा को और शुद्ध बनाएगा।
नई फीचर्स से लैस 2025 BYD Seal
2025 Seal के प्रीमियम वेरिएंट में अब फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) लगाए गए हैं, जिससे राइड क्वालिटी और भी स्मूथ हो गई है। वहीं, परफॉर्मेंस वेरिएंट में DiSus-C इंटेलिजेंट डैम्पिंग सिस्टम दिया गया है, जो गाड़ी के हैंडलिंग और आराम को बेहतर बनाता है। अब वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं। इसके अलावा, नया साउंड वेव फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो गाड़ी के अंदर का म्यूजिक एक्सपीरियंस और शानदार बनाता है।
पावर, बैटरी और रेंज
बेस डायनामिक वेरिएंट में 61.44 kWh की बैटरी दी गई है और यह रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप के साथ आता है। इसमें 201 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर तक चल सकता है।वहीं, प्रीमियम वेरिएंट में 82.56 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है और इसमें भी रियर-व्हील ड्राइव सेटअप है। यह वेरिएंट 308 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है और तीनों वेरिएंट्स में सबसे ज्यादा, यानी लगभग 650 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है।अब बात करें सबसे टॉप वेरिएंट, यानी परफॉर्मेंस वेरिएंट की। इसमें भी 82.56 kWh की बैटरी मिलती है, लेकिन इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी मौजूद है। इसकी पावर और टॉर्क काफी ज्यादा है – 523 बीएचपी और 670 एनएम। हालांकि इसकी रेंज थोड़ी कम है और कंपनी के अनुसार यह 580 किलोमीटर तक चल सकता है।