
टाटा और मारुति समेत इन कंपनियों की 5 नई एसयूवी का लोगों को है बेसब्री से इंतजार
नई दिल्ली। एसयूवी लवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है और खास तौर पर कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी की जिस तरह से हालिया वराषों में डिमांड बढ़ी है, उससे साफ पता चलता है कि नई गाड़ी खरीदने वाले ज्यादातर लोग अब एसयूवी को ही प्राथमिकता देते हैं। इस साल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर जैसी कंपनियों के साथ ही रेनो इंडिया भी अलग-अलग सेगमेंट में एसयूवी पेश करने की तैयारी में हैं और इनमें सिएरा और ई-विटारा के साथ ही डस्टर जैसे पॉपुलर मॉडल हैं। तो आइए, आप भी जान लें कि इन एसयूवी की कीमत का कब खुलासा हो सकता है।
मारुति सुजुकी ई-विटारा
मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से पर्दा उठाया और तब से लोगों के बीच इस ईवी का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस साल की दूसरी छमाही में मारुति ई-विटारा की कीमत का खुलासा हो जाएगा। मारुति की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में तो अच्छी है ही, साथ ही कंपनी के दावे के अनुसार इसकी सिंगल चार्ज रेंज भी 500 किलोमीटर तक की है। मारुति सुजुकी ई-विटारा को जुलाई-अगस्त के दरमियां लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इस साल एक और 5 सीटर एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी को और बेहतर बनाएगी। आने वाले समय में मारुति अपनी इस आगामी एसयूवी के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
टाटा सिएरा
टाटा मोटर्स ने भी इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी आगामी एसयूवी सिएरा को अनवील किया और इस देसी आइकॉनिक एसयूवी में बहुत कुछ खास आफर किया जा रहा है। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में आ रही टाटा सिएगा देखने में काफी जबरदस्त है और फीचर्स के मामले में तो टाटा मोटर्स इन दिनों कहर ढा रही है तो खूबियां भी अच्छी ही होंगी। सिएगा के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट को इस साल लॉन्च किया जा सकता है और फिर इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।
रेनो डस्टर
रेनो डस्टर एक समय में देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी हुआ करती थी और बाद में इसकी बिक्री बंद कर दी गई। लेकिन भारतीय ग्राहकों को डस्टर के न्यू जेनरेशन मॉडल का लंबे समय से इंतजार है और माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में इसे फिर से इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। संभावना है कि डस्टर इस साल या अगले साल नए नाम और नई पहचान के रूप में रेनो इंडिया की मार्केट प्रजेंस को और बेहतर बनाएगी।
न्यू जेनरेशन हुंडई वेन्यू
हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू इस साल के अंत तक नए अवतार में आ सकती है, जिसमें बेहतर लुक और फीचर्स के साथ रिफाइंड इंजन और धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। आगामी वेन्यू के बारे में आने वाले समय में हुंडई की तरफ से आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।