Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसजयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए 25 कंपनियों में लगी होड़

जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए 25 कंपनियों में लगी होड़


गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल, बाबा रामदेव भी शामिल
नई दिल्ली ।
कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड (एआरसीआईएल) को बोली को खारिज कर दिया गया है। पिछले साल के अंत में 26 कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई थी। एआरसीआईएल की बोली रिजेक्ट होने के बाद अब 25 कंपनियों इसे खरीदने की होड़ में रह गई हैं। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज, डालमिया भारत, वेदांता, पतंजलि आयुर्वेद और जिंदल पावर शामिल हैं। इसके अलावा जीएमआर ग्रुप, कोटक आॅल्टरनेट एसेट मैनजर्स, ओबेरॉय रियल्टी, टॉरेंट पावर, जेपी इन्फ्राटेक और आॅथम इनवेस्टमेंट ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लिए एसेट एआरसीआईएल को बोली को खारिज कर दिया गया है। जयप्रकाश एसोसिएट्स देश की सबसे बड़ी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स में से एक है। इस कंपनी का बिजनस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी और नॉन-आॅपरेशनल सीमेंट तक फैला है। कंपनी पर भारी कर्ज है और उसके प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं। कंपनी पर 57,000 करोड़ से अधिक का कर्ज है।