
नई दिल्ली। देश में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कारों की बिक्री इसके पिछले वित्त वर्ष के 15 लाख 48 हजार 947 इकाई के मुकाबले 12.6 प्रतिशत घटकर 13 लाख 53 हजार 287 इकाई पर आ गई। ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में देश में 13,53,287 कारों की बिक्री हुई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की 15,48,947 कारों से 12.6 प्रतिशत कम है। हालांकि इस अवधि में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 25,20,691 इकाई से 11 प्रतिशत बढ़कर 27,97,229 इकाई तथा वैन की बिक्री 1,49,112 इकाई से 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1,51,332 इकाई पर पहुंच गई। इस तरह कुल यात्री वाहनों की बिक्री में दो प्रतिशत की बढ़त रही और यह 42,18,750 इकाई से बढ़कर 43,01,848 इकाई हो गई।

आलोच्य अवधि में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3,74,012 से 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,73,819 इकाई तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,94,758 से दो प्रतिशत घटकर 5,82,852 इकाई पर आ गई। इस तरह इस अवधि में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 9,68,770 इकाई से 1.2 प्रतिशत गिरकर 9,56,671 इकाई रह गई। वहीं, इस अवधि में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 9.1 प्रतिशत की तेजी रही और यह एक करोड़ 79 लाख 74 हजार 365 इकाई से बढ़कर एक करोड़ 96 लाख सात हजार 332 पर पहुंच गई। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री एक करोड़ 16 लाख 53 हजार 237 से 5.1 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 22 लाख 52 हजार 305 इकाई, स्कूटर की 58 लाख 39 हजार 325 17.4 प्रतिशत बढ़कर 68 लाख 53 हजार 214 इकाई तथा मोपेड की बिक्री चार लाख 81 हजार 803 से 4.2 प्रतिशत बढ़कर पांच लाख एक हजार 813 इकाई हो गई।
इसी तरह तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री में भी 6.7 प्रतिशत की बढ़त रही और यह छह लाख 94 हजार 801 से बढ़कर सात लाख 41 हजार 420 इकाई पर पहुंच गई। इस अवधि में तिपहिया यात्री वाहनों की बिक्री 5,48,090 से 9.8 प्रतिशत बढ़कर 6,01,642 इकाई, तिपहिया मालवाहक वाहनों की 1,11,519 से 5.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 1,17,156 इकाई और ई.कार्ट की 3,902 से 6.3 प्रतिशत बढ़कर 4,148 इकाई हो गई। वहीं, ई.रिक्शा की बिक्री 31,290 से 41 प्रतिशत घटकर 18,474 इकाई रह गई। इस तरह आलोच्य वित्त वर्ष में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री दो करोड़ 38 लाख 57 हजार 411 इकाई के मुकाबले 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर दो करोड़ 56 लाख सात हजार 391 इकाई पर पहुंच गई।