Wednesday, May 14, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेस'ऑपरेशन सिंदूर' ट्रेडमार्क की दौड़ से पीछे हटा रिलायंस, एप्लीकेशन वापस लेने...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क की दौड़ से पीछे हटा रिलायंस, एप्लीकेशन वापस लेने पर दी सफाई

 मुंबई । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ट्रेडमार्क के रूप में रजिस्टर्ड कराने का अपना इरादा बदलते हुए आवेदन वापस ले लिया है. कंपनी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक और राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक जूनियर अधिकारी ने अनजाने में दायर किया था ।इसमें आगे कहा गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके सभी स्टेकहोल्डर्स को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहुत गर्व है, जो पहलगाम में पाकिस्तान की तरफ से कराए गए आतंकवादी हमले पर की गई जवाबी कार्रवाई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की अडिग लड़ाई में हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में रिलायंस हमारी सरकार और सशस्त्र बलों के पूर्ण समर्थन में खड़ा है. ‘इंडिया फर्स्ट’ के आदर्श वाक्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जोरदार हवाई हमला कर आतंकवादियों के 9 ठिकाने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए। भारत की यह सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई।

बुधवार सुबह लोगों की आंख इसी खबर के साथ खुली कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला बोल दिया है. बस फिर क्या था, हर किसी की जुबां पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम था. देखते ही देखते यह इतना फेमस हो गया कि इसका ट्रेडमार्क लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था. रिलायंस सहित बाकी सभी एप्लीकेंट क्लास 41 के तहत ऑपरेशन सिंदूर के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स चाहते थे।