
नई दिल्ली। आवास ऋण देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी होम लोन दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो रेट में कटौती के बाद यह कदम उठाया है। नई दरें 28 अप्रैल से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एकएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने जारी एक बयान में कहा कि यह परिवर्तन विभिन्न होम लोन योजनाओं पर लागू होगा, जिसमें न्यू फिक्स्ड 10 योजना भी शामिल है। एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में यह कटौती मौजूदा और नए उधारकतार्ओं दोनों को लाभान्वित करेगी, क्योंकि इससे होम लोन ज्यादा किफायती हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक संशोधित ब्याज दरें अब 8 फीसदी से शुरू होंगी, जो 28 अप्रैल से लागू होंगी। एलएचपीएलआर सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए बेंचमार्क दर के रूप में कार्य करता है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जो एलआईसी की सहायक कंपनी है। ये कंपनी मुख्य रूप से लोगों को आवास ऋण प्रदान करती है, जो आवासीय घर यानी फ्लैट खरीदने या बनाने के लिए वित्तपोषण चाहते हैं।