Thursday, May 8, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेससोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अक्षय तृतीया पर खरीदारी की...

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अक्षय तृतीया पर खरीदारी की उम्मीद

 मुंबई । अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की कीमतें अपने उच्च स्तर पर बनी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट भी आई, जिसका मुख्य कारण मुनाफाखोरी और अमेरिकी डॉलर में नए सिरे से दिलचस्पी का उभरना रहा। ज्वेलर्स और उद्योग जगत का कहना है भारतीय उपभोक्ता इस अक्षय तृतीया पर कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद सोना खरीदना जारी रखेंगे। खरीदार अपनी आवश्यकता अनुसार आभूषण ले रहे हैं। वे कम वजन के आभूषणों से लेकर गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल सोना ओर सिक्के सहित बार व सोने के विभिन्न रूपों में खरीदारों ने मजबूत रुचि दिखा रहे हैं। ज्वेलर्स का यह भी कहना है कि उपभोक्ता अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों को देखकर भी खरीदारी का फैसला ले सकते हैं।

ऊंची कीमतों के बावजूद सोने के प्रति लोगों की भावना मजबूत

पीएनजी ज्वेलर्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने अमर उजाला डॉटकॉम को बताया कि सोने में रिकॉर्ड कीमतों के बाद भी, निवेश वर्ग और समृद्धि के प्रतीक के रूप में सोने के प्रति उपभोक्ताओं की भावना मजबूत बनी हुई है। हमें अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि उच्च कीमतें पिछले साल की तुलना में वॉल्यूम वृद्धि को कम कर सकती हैं, लेकिन हमें उम्मीद हैं कि मूल्य के संदर्भ में वृद्धि से इसकी भरपाई हो जाएगी। हम बिक्री पर फिलहाल कोई दबाव नहीं देख रहे हैं। इससे अलग सोने को सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश के रूप में देखा जाता रहा है, खासकर वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए। उनका कहना है हम इस त्योहारी सीजन में मजबूत बिक्री की उम्मीद करते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन बताते हैं कि फिलहाल सिक्के और बार में बुकिंग काफी समय पहले से हो चुकी है। लेकिन पिछले साल की तुलना में यह काफी कम है। बावजूद इसके अक्षय तृतीया पर बिक्री उम्मीद है। झवेरी बाजार के बीडी बैंगल्स के श्रेयस कोठारी कहते हैं, इस अवसर पर ग्राहक वर्ग शुभता व पारंपरिक खरीदारी के लिए खरीदारी करेंगा ऐसी हमें उम्मीद है। सोने की कीमतें अधिक होने की वजह से यह खरीदारी हल्के गहनों, पुराने देकर नया आभूषण लेने, कम ग्राम के सोने के सिक्कों की होगी। लेकिन यह पिछले साल की तुलना में कम रहने की संभावना है। इसलिए हम गहनों की बनवाई पर छूट दे रहे हैं और कई तरह के ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किए हैं।

जनवरी से अब तक वैश्विक कीमतों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रिय सीईओ, भारत सचिन जैन कहते हैं, यह साल सोने के लिए महत्वपूर्ण रहा है, जनवरी से अब तक वैश्विक कीमतों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों ने एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ और इससे उपभोक्ताओं का विश्वास मजबूत हुआ। उनका कहना है कि सुरक्षित निवेश, अच्छे रिटर्न और पारंपरिक वजहों से सोने में उतार-चढ़ाव के बाद भी इस अक्षय तृतीया पर खरीदारी होगी। उन्होंने बताया कि उद्योग की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि उच्च कैरेट के सोने के आभूषण, गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल सोना ओर सिक्के सहित बार व सोने के विभिन्न रूपों में खरीदारों ने मजबूत रुचि है दिखा रहे हैं। टैरिफ से जुड़ी समस्याओं के बावजूद सोने के आभूषण खुदरा विक्रेताओं के पास पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और वे खरीदारी को लेकर भी आशावादी हैं, क्योंकि त्योहारों के साथ शादी ब्याह का सीजन भी शुरू हो रहा है।

बिक्री बढ़ाने के लिए अक्षय तृतीया पर ज्वेलर्स के ऑफर

हल्के गहनें यानी लाइट वेटेड ज्वेलरी बनाने वाले सभी ब्रांड अक्षय तृतीया पर बिक्री बढ़ाने के लिए उपभोक्ता को कई तरह के ऑफर और छूट दे रहे हैं। जिसमें विशेष खरीदारी पर 0.5 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त दे रहे हैं, तो डायमंड गहनों पर 60 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। वहीं सोने के आभूषणों की बनवाई पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। कैरेटलेन के सीईओ सौमेन भौमिक कहते हैं अक्षय तृतीय पर बिक्री बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को कैरेटलेन की और से खरीदारी करने पर 0.5 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त दे रहे हैं। यह अक्षय तृतीया की उनकी खरीदारी को और खास बनाएगा। इसके अलावा कई ऑफर और तेज डिलीवरी की सुविधा भी इस अवसर के लिए है। मिआ बाए तनिष्क की बिजनेस हेड श्यामला रमणन कहती हैं, अक्षय तृतीया के लिए मिया आकर्षक ऑफर्स दे रहा है, जिसमें डायमंड, चांदी और सोने के आभूषणों पर भारी छूट दी जा रही है, जो अक्षय तृतीया तक ही सीमित हैं।  

पिछले साल अक्षय तृतीय पर सोने की कीमतें 

पिछले साल 2024 में अक्षय तृतीय 10 मई को थी और सोने की कीमत 73,240 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी। सोने की कीमतों में यह उछाल तब से आया है और वर्तमान में 95,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रही है। यह पिछले 11 महीनों में सोने की कीमतों 31 प्रतिशत का तेजी उछाल दिखाता है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री 20 प्रतिशत से अधिक थी।

बाजार के विशेषज्ञों की राय  

कोटक सिक्योरिटीज के करेंसी, कमोडिटी एंव ब्याज दरें वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रिसर्च हेड अनिंद्य बनर्जी कहते हैं, पिछले चार महीनों में सोने की कीमतों में 25 से 30 प्रतिशत की तेजी ने रिटेल मांग को कम कर दिया है। लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई सोने की कीमतें सामान्य खरीदारी को प्रभावित कर रही हैं। वे कहते है ऐतिहासिक रूप से रिटेल बिक्री कीमतों के स्थिर होने पर फिर से शुरू होती हैं, इसलिए इस अक्षय तृतीया पर सोने की मांग सामान्य से कम हो सकती है। हलांकि एक बार कीमतें स्थिर या फिर कम हो जाने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि रिटेल मांग में वृद्धि होगी। भविष्य में सोने की कीमतों के बढ़ने या फिर घटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सोने में निकट भविष्य में कुछ समेकन (कंसॉलिडेशन) और सुधार (करेक्शन) देखने को मिल सकता है, क्योंकि व्यापार युद्ध को लेकर घबराहट के कारण तेजी से कीमतों बढ़ोतरी हुई है।

सोने की कीमतों गिरावट की भविष्यवाणी बेहद मुश्किल

सौरभ गाडगिल ने कहा इस समय सोने की कीमतों में सुधार की भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है। हम ऐसे दौर में हैं जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी कई चुनौतियों का सामना कर रही है। इसलिए सोने में निवेश सुरक्षित विकल्प है, जो इसकी मांग को बढ़ावा देगा।  कोटक महिंद्रा एएमसी के फंड मैनेजर सतीश डोंडापति कहते हैं, पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में काफी गिरावट भी आई, जिसका मुख्य कारण मुनाफाखोरी और अमेरिकी डॉलर में नए सिरे से दिलचस्पी का उभरना रहा है। अल्पावधि में आगे बढ़ते हुए सोने की कीमतें आनेवाले आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी, जिसमें अमेरिकी मुद्रास्फीति और रोजगार के आंकड़े शामिल हैं, जो ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के रुख को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण होंगे। फिलहाल मजबूत केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं की वजहों से लंबी अवधि में सोने में तेजी बनी हुई है।