
बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पहुंची
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उनके घर पर हरा दिया है। टीम ने अब तक अवे मैचों में अपने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। आरसीबी ने जो तीन मैच गंवाए हैं, वह अपने घरेलू मैदान पर गंवाए हैं। घर से बाहर टीम ने अपने पांचों मैच जीते हैं।
बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके भी 10 अंक हैं।
पंजाब ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से बेंगलुरु में है। वहीं, पंजाब का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डेंस में है। इससे पहले क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की थी और दो-दो विकेट लिए थे। पंजाब को कम स्कोर पर रोकने में इनका अहम योगदान रहा था। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, बन गए कढछ में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक नया कीर्तिमान रच दिया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली का यह 67वां पचास से ज्यादा का स्कोर था। वार्नर ने आईपीएल में 66 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं कोहली ने आईपीएल में 59 अर्द्धशतक लगाए हैं। जबकि उनके बल्ले से 8 शतक निकले हैं। कोहली के पास शतकों का भी रिकॉर्ड है।